दृष्टिबाधितों के लिए गूगल ने लॉन्च किया ब्रेल कीबोर्ड, इसे इस्तेमाल करने के लिए नहीं पड़ेगी अतिरिक्त ऐप और हार्डवेयर की जरूरत

 गूगल ने एंड्रॉयड डिवाइस यूजर्स के लिए ब्रेल की बोर्ड टॉकबैक लॉन्च कर दिया है। इसे खासतौर से दृष्टिबाधित यूजर्स के लिए तैयार किया गया है। कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि गूगल में ब्रेल डेवलपर्स के अलावा ब्लाइंड और लो-विजन जैसी समस्याओं से जूझ रहे लोगों के साथ मिलकर इसे कीबोर्ड को तैयार किया है।



इसमें स्टैंडर्ड 6 बटन लेआउट मिलेगा


उन्होंने बताया कि इसे वे लोग आराम से इस्तेमाल कर सकेंगे जिन्होंने ब्रेल में पहले कभी टाइपिंग की हो। इसमें स्टैंडर्ड 6 बटन लेआउट दिया गया है। हर बटन 6 ब्रेल डॉट्स में से एक का प्रतिनिधित्व करता है, जिसे टैप करने पर, कोई भी अक्षर या प्रतीक बनता है। उदाहरण के तौर पर ए टाइप करने के लिए 1 डॉट को दबाना होगा और बी टाइप करने के लिए डॉट 1 और 2 दोनों को एक साथ दबाना होगा। यह एंड्रॉयड के डॉक्युमेंट्स से लेकर जीमेल तक सभी टेक्स्ट फील्ड में काम करेगा। साथ ही अक्षर और शब्द को डिलीट करने की सुविधा भी देगा।



एंड्रॉयड 5.0 या उससे लेटेस्ट वर्जन में काम करेगा


ब्रेल कीबोर्ड को एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप या उससे लेटेस्ट वर्जन के एंड्रॉयड ओएस पर चलने वाले डिवाइस के लिए लॉन्च किया गया है। इसे इस्तेमाल करने के लिए कोई एडिशनल ऐप या हार्डवेयर की जरूरत नहीं पड़ती। गूगल ने बताया कि ब्रेल की-बोर्ड यूज करने के लिए सेटिंग के एक्सेसिबिलिटी सेक्शन में जाकर टॉकबैक ऑन करना होगा। ऑन होने के बाद यह कीबोर्ड सभी ऐप्स के साथ काम करेगा।


Popular posts
मास्क पहने दिखी पूरी फैमिली, सनी लियोनी ने कहा- 'निराश हूं कि इस दौर में बच्चों को ऐसे जीना पड़ रहा है'
टोयोटा ने 4th जनरेशन हैरियर एसयूवी को पेश किया, पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन ऑप्शन में अवेलेबल, 222 हॉर्स पावर तक की ताकत मिलेगी
Image
शूटिंग बंदी से प्रोड्यूसर्स को हजार करोड़,थिएटर्स व चैनलों को 400 करोड़ का घाटा
पायनियर ने लॉन्च किया मल्टीपर्पज टैबलेट कोम्बो; कीमत 33890 रुपए, कार के अंदर और बाहर दोनों जगह इस्तेमाल कर सकेंगे
8 हजार से कम कीमत के 5 स्मार्टफोन जिसमें बड़ा डिस्प्ले और बैटरी मिलेगी, सबसे सस्ता फोन की कीमत 6299 रुपए
Image