लॉकडाउन खत्म होने के बाद बजट स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो बेहतर होगा कि इस समय घर बैठकर ही थोड़ी रिसर्च कर ली जाए ताकि फोन खरीदते वक्त कंफ्यूजन न हो। हम बता रहे हैं 8 हजार से कम कीमत में पांच ऐसे स्मार्टफोन, जिसमें न सिर्फ बड़ा डिस्प्ले और बैटरी मिलेगी बल्कि बढ़िया कैमरा भी मिल जाएगा....
रेडमी 8A डुअल, शुरुआती कीमत 6999 रुपए

- फोन दो वैरिएंट में अवेलेबल है। इसके 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 6999 रुपए और 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 7999 रुपए है।
- इसमें 6.22 इंच का एचडी डिस्प्ले मिलता है जिसमें डॉट नॉच डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है।
- फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का एआई प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का एआई लेंस मिलेगा।
- फोन में 5000 एमएएच बैटरी है। इसमें 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
- इसमें वायरलेस रेडियो, गूगल लेंस सपोर्ट, फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं। ये स्काई व्हाइट, सी ब्लू और मिडनाइट ग्रे कलर में अवेलेबल है।
रेडमी 8A, शुरुआती कीमत 6999 रुपए

- इसके 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 6999 रुपए और 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 7499 रुपए है।
- इसमें भी 8A डुअल की तरह 6.22 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जिसमें डॉट नॉच डिजाइन दिया गया है।
- इसमें सिर्फ 12 मेगापिक्सल का एआई कैमरा मिलता है जबकि 8A डुअल में दो रियर कैमरे हैं। सेल्फी के लिए 8A में 8 मेगापिक्सल का एआई कैमरा है।
रियलमी 3, शुरुआती कीमत 7999 रुपए

- फोन तीन वैरिएंट में अवेलेबल है। इसके सबसे सस्ता वर्जन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलता है, जिसकी कीमत 7,999 रुपए है।
- इसमें 6.22 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसमें डॉट नॉच डिजाइन मिलता है।
- फोन में 4230 एमएएच बैटरी है, जिसमें एआई पावर मास्टर सपोर्ट मिलता है। यह स्क्रीन बैटरी ऑप्टिमाइजेशन तकनीक से लैस है, जिससे बैटरी लाइफ 10 फीसदी बढ़ जाती है।
- फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का एआई लेंस है।
- इसमें गूगल लेंस सपोर्ट, स्लो मोशन वीडियो, ग्रेडिएंट यूनिबॉडी डिजाइन मिलता है।
टेक्नो स्पार्क गो प्लस, कीमत 6299 रुपए

- फोन 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में अवेलेबल है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 6,299 रुपए है।
- फोन में 6.52 इंच का बड़ा एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसमें डॉट नॉच डिस्प्ले मिलेगा।
- फोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और सेल्फी के लिए भी इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
- फोन में 4000 एमएएच बैटरी है, जिसमें एआई पावर सेविंग और सेफ चार्जिंग जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
- इसमें स्मार्ट फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।
वीवो 91i, कीमत 7990 रुपए

- फोन 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 7990 रुपए है।
- इसमें 6.22 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसमें डॉप नॉच डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है।
- फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का लेंस है।
- फोन में 4030 एमएएच बैटरी है जो स्मार्ट पावर मैनेजमेंट सिस्टम से लैस है। इसमें फेस अनलॉक सपोर्ट भी मिलता है।